कोई नौकरी के लिए तो कोई पुत्री के इलाज के लिए तो कोई भूखंड पर कब्जा हटाने के लिए जनसुनवाई में आवेदन देने पहुंचा

कलेक्टर ने सभी की समस्याओं का निराकरण करने के दिए निर्देश

नर्मदापुरम।  शासन के निर्देश पर आम जनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई का आयोजन प्रति मंगलवार को किया जाता है । जनसुनवाई में आम जन अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आते हैं । कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई जनसुनवाई में कुल 137 आवेदन प्राप्त हुए।

       जनसुनवाई में जिले के विभिन्न तहसील एवं ग्राम से कोई नौकरी के लिए  तो कोई अपनी पुत्री के इलाज के लिए  तो कोई अपने भूखंड से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन देने पहुंचे । वही नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं विगत 1 वर्ष से परीक्षा नहीं होने की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंची।

      आज आयोजित जनसुनवाई में डोलरिया के विकलांग व्यक्ति हीरालाल बरखने विशेष तौर पर कलेक्टर सोनिया मीना को धन्यवाद देने पहुंचे , हीरालाल बरखने ने बताया कि गत फरवरी माह में उन्होंने जब जनसुनवाई चालू थी तब अपनी किसान सम्मान निधि एवं विकलांग पेंशन जो विगत पांच माह से रुकी हुई थी , उसको चालू करने संबंधी आवेदन दिया था । आवेदन पर कार्रवाई हो चुकी है और उन्हें उक्त दोनों पेंशन प्राप्त हो रही है।  विशेष तौर पर इसके लिए उन्होंने कलेक्टर को धन्यवाद दिया।

      जनसुनवाई में बनखेड़ी की नंदिता महेश्वरी ने अपने भूखंड पर सुरेश जैन एवं अन्य कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करने की शिकायत की,  एवं  अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की । कलेक्टर ने धैर्य पूर्वक उनके आवेदन पर विचार करके तहसीलदार बनखेड़ी को निर्देश दिए कि वह आवेदन का परीक्षण कर नियम अनुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

       जनसुनवाई में इटारसी कि दीपिका पाटणकर अपनी 6 वर्षीय पुत्री पूर्वा पाटणकर के साथ पहुंची , उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब रहती है , उसे बोलने में परेशानी है। बच्ची के इलाज की सख्त आवश्यकता है । कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।

       सुनीता बंसीलाल भी जनसुनवाई में पहुंची उन्होंने शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में जन भागीदारी से नौकरी पर रखने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया  ।प्रस्तुत आवेदन में उन्होंने बताया कि वे बीएड एवं पीएचडी है।  पारिवारिक स्थिति दयनीय है । अतः उन्हें जन भागीदारी से नौकरी दी जाए । वही सोहागपुर के  कलमेसरा ग्राम के सरपंच मनीराम मेहरा ने प्रस्तुत आवेदन में बताया कि ग्राम के सचिव राकेश पुरी गोस्वामी काम में बाधा उत्पन्न करते हैं । विकास का कोई भी कार्य नहीं कर रहे हैं और उनके द्वारा मनरेगा में गबन भी किया गया है।  उन्होंने सचिव को तत्काल स्थानांतरित करने या हटाने संबंधी मांग की । कलेक्टर ने आवेदन का परीक्षण करने के निर्देश दिए ।

      जनसुनवाई में नर्मदा इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं शिक्षा गौर , मुस्कान पाल , दीपिका मलैया , रितु यादव,  दीक्षा चौरे , आरती पटेल पहुंची । उन्होंने प्रस्तुत शिकायती आवेदन में बताया कि नर्सिंग कॉलेज में विगत 1 वर्ष से परीक्षा नहीं हो रही है और कॉलेज की मान्यता भी समाप्त हो गई है। कॉलेज संचालकों का कहना है कि इंवॉल्वमेंट नहीं है , इंवॉल्वमेंट आएगा तभी परीक्षा में बैठ सकेंगे। कलेक्टर ने शिकायत पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विस्थापित ग्राम राय खेड़ी के गर्जन सिंह मवासी ने अपनी एफडी की राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।

       जनसुनवाई में अवैध कब्जा हटाने , गाली गलौज करने , इलाज के लिए सहायता राशि देने,  सीमांकन एवं अन्य समस्याओं से संबंधित शिकायती आवेदन प्राप्त हुए।

About The Author