एसडीएम नीता कोरी ने  बारिश पूर्व डूब क्षेत्र का किया भ्रमण 

नर्मदापुरम । बारिश के आगामी मौसम को दृष्टिगत रखते हुए आज नीता कोरी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नर्मदापुरम, तहसीलदार नर्मदापुरम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नर्मदापुरम द्वारा ग्राम बरांडूआ के डूब से प्रभावित होने वाले क्षेत्र का भ्रमण किया गया भ्रमण के  दौरान जल भराव एवं बाढ़ प्रभावितों की सुरक्षा एवं अन्य व्यस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। एवं बाढ़ से निपटने की रणनीति बनाई।

About The Author