नगर पालिका इटारसी को गरीब महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में सराहनीय कार्य के लिए किया सम्मानित

शहर की स्वच्छता के लिए इटारसी को कब मिलेगा अवार्ड ?

इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी को गरीब महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में सराहनीय कार्य करने के लिए नई दिल्ली में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पालिका इटारसी के अध्यक्ष पंकज चौरे और सीएमओ रितु मेहरा व उनके सहयोगियों को केन्द्रीय शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल घटट्र और केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने नई दिल्ली में स्पार्क अवार्ड से सम्मानित किया। यह शहर के लिए बड़े गौरव की बात है, लेकिन शहर के लिए इससे भी अधिक गर्व की बात तब होगी जब इटारसी शहर स्वच्छता के मामले में भी अवार्ड हासिल कर पायेगा।
।। इटारसी को स्वच्छता में नंबर 1 बनाना है।।
इटारसी को स्वच्छता में नंबर 1 बनाना है यह संकल्प लेकर नगर पालिका हर वर्ष बहुत मेहनत करती है, शहर की स्वच्छता पर यदि नजर डालें तो, इटारसी शहर कहीं से स्वच्छ नही दिखायी देता है। आज भी शहर की गलियो, चौक, चौराहा, यहां तक नालियों में कचरे का अंबार लगा हुआ। डस्टबिन टूटी है, उसने कचरा बाहर गिरता रहता है, तो कहीं वार्ड ऐसे है, जहाँ कभी कोई सफाई कर्मी सफाई तक करने नही पहुँचा, न ही नगर पालिका की कचरा गाड़ी कचरा उठाने आती है।
।। शहर की नाली-नाले आधे से ज्यादा कचरों से भरे।।
शहर की यह कैसी सफाई व्यवस्था, आधा घंटा पानी में ही नालियों से आकर सड़को पर गंदा पानी जमा हो जाता है। शहर की नाली-नाले आधे से ज्यादा कचरों से भरे, जिनमें मच्छर पनप रहे, जिससे मलेरिया होने की संभावना ज्यादा होती है। शहर में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था ठीक नही होने से अधिकांश खाली प्लाटो पर नालियों गंदा पानी इकट्ठा होता है। शहर के लोग द्वारा इन्ही खाली प्लाटों में कचरा फैका जाता, फिर बारिश का पानी इकट्ठा होकर मच्छरों के पैदा होने की जगह बन जाता है, इन खाली प्लाटो में न केवल जीव-जतुं का डर रहता है, बल्कि कचरे एवं गंदे पानी की बदबू से यहाँ रहने वाले लोगों का जीवन जीना भी मुश्किल होता है। यह समस्या आज की नही है, पिछले कई सालों से इटारसी शहर नाली, सड़क सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं का मोहताज रहा है। कई पार्षद और कई अध्यक्ष विभिन्न पार्टियों से इटारसी में चुनकर आये और चले गये, लेकिन इटारसी सफाई की समस्या जस की तस आज भी बनी हुई। हर साल इटारसी को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने का संकल्प तो लिया जाता है, लेकिन उस पर अमल नही किया जाता। इटारसी नगर पालिका में चुने हुये कई प्रत्याशी अध्यक्ष बनते समय शपथ लेते हुए यह कहते है कि हम इटारसी को ऐसा बना देगा वैसा बना देगा, लेकिन हकीकत में कुछ होता नही है, जनता बस यही चाहती है, इटारसी को कुछ और मत बनाओं इटारसी को इटारसी रहने दो लेकिन इटारसी को लोग स्वच्छता और सुंदरता से पहचाने, गंदगी अस्वच्छता इसकी पहचान नही बने , ऐसा प्रयास नगर पालिका को निरंतर करना चाहिए, यही उम्मीद शहर की जनता करती है।

About The Author