मतगणना कक्ष पर मोबाइल फोन, लैपटॉप, इलेक्‍ट्रानिक वॉच के उपयोग पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

4 जून को सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट तथा 8:30 बजे ईवीएम से शुरू होगी मतगणना

मतगणना के संबंध में जनप्रतिनिधियों को दी गई जानकारी

नर्मदापुरम ।  लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 4 जून 2024 मंगलवार को होशंगाबाद के संसदीय क्षेत्र पिपरिया, सिवनीमालवा, होशंगाबाद एवं सोहागपुर क्षेत्र के मतों की मतगणना सम्‍पन्‍न की जाएगी। होशंगाबाद के संभागीय आई.टी.आई. महाविद्यालय में मतगणना की जाएगी। प्रात 8 बजे से पोस्‍टल बैलेट एवं प्रात: 8:30 बजे से ईव्‍हीएम के मतों की गणना की जाएगी। तत्‍संबंध में आज आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्‍टर सोनिया मीना ने राजनैतिक दलों के अभ्‍यर्थी एवं अभ्‍यर्थियों के प्रतिनिधियों को मतगणना के संबंध में जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्र 17- होशंगाबाद के लिए 5 मतगणना प्रेक्षक की नियुक्ति की है। 136-सिवनीमालवा एवं 137-होशंगाबाद के लिए डॉ प्रतिमबी यशवंत को मतगणना प्रेक्षक नियुक्‍त किया है। इसी क्रम में 138-सोहागपुर एवं 139-पिपरिया के लिए सुश्री पूनम को, 119-नरसिंहपुर एवं 120 तेंदुखेडा के लिए सूरज प्रकाश रूकवाल को, 121-गाडरवाडा के लिए नागेन्‍द्र पासवान को तथा 140-उदयपुरा के लिए सूरज कुमार को मतगणना प्रेक्षक नियुक्‍त किया गया है।

      जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि मतगणना कक्ष में मोबाईल फोन, टेबलेट, आईपेड, लेपटॉप, इलेक्‍ट्रानिक वॉच, ऑडियों वीडियो रिकार्ड करने वाली इलेक्‍ट्रानिक डिवाईस ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अभ्‍यर्थी जिनके साथ हथियार शुदा सुरक्षा कर्मी है उन्‍हें सुरक्षा त्‍यागने की लिखित अंडरटेकिंग देने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। बताया गया कि अभिकर्ता उन्‍हें आवंटित टेबल पर ही बैठेंगे, पूरे हाल में घूमने की या अन्‍य गणना कक्षों में जाने की अनुमति नहीं होगी। अभ्‍यर्थी की ओर से एक समय में या तेा अभ्‍यर्थी या उसके निर्वाचन अभिकर्ता को एआरओ टेबल पर उपस्थित रहने की अनुमति होगी। आदेश की अवहेलना की स्थिति में आरओ या एआरओ किसी भी व्‍यक्ति को गणना परिसर से बाहर कर सकेंगे।

About The Author