विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण कर आरक्षक बना उप निरीक्षक

इटारसी। आरपीएफ के प्रधान आरक्षक ने विभागीय परीक्षा पास करके अपने सहकर्मियों के लिए प्रेरणा के स्रोत बने मनोज कुमार इटारसी स्टेशन पर पदस्थ प्रधान आरक्षक मनोज कुमार ने शासकीय कार्य के साथ-साथ अतिरिक्त अथक परिश्रम करते हुए, विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा पास कर उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति प्राप्त की है। जिसके चलते कल आरपीएफ के थाना प्रभारी श्री बाजपेयी, द्वारा मनोज कुमार की वर्दी पर सितारे लगाते हुए उप निरीक्षक पद धारण करने हेतु उनका स्वागत किया गया। मनोज कुमार ने अपने सहकर्मी अन्य बल सदस्यों को जीवन में लगन के साथ मेहनत करने व उन्नति के शिखर को छूने की प्रेरणा देने तथा उनमें नई ऊर्जा संचालित करने का कार्य किया है।  मनोज कुमार ने अपने सहकर्मियों को यह संदेश दिया है कि, ’’यदि जिंदगी है तो मुसीबतें होंगी, क्योंकि सितारे कभी अंधकार के बिना नहीं चमते।’’ अर्थात हमारे जीवन में छोटी-बड़ी कई समस्याएं आती है किन्तु यदि हम गम्भीरता एवं सरलता के साथ उनका सामना करते आगे बढते हैं तो एक दिन जरूर उन्नति के शिखर तक पहुंच जायेंगे।

About The Author