चने का अवैध परिवहन करने पर कलेक्टर द्वारा की गई कार्रवाई
नर्मदापुरम। सिवनीमालवा तहसील के कृषि उपज मण्डी परिसर बानापुरा में स्थित मीरा एसोसिएट्स वेयरहाउस के द्वारा अवैध रूप से गोदाम में भंडारित जीन्स चना का परिवहन किये जाने की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग सिवनीमालवा द्वारा प्राथमिक आधार पर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही की सूचना मिलते ही कलेक्टर द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया एवं प्रकरण में सूक्ष्मता से जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। गठित जिला स्तरीय जांच दल में जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति जैन सिंघई, उप संचालक कृषि जे.आर हेडाऊ, जिला विपणन अधिकारी देवेंद्र यादव, जिला प्रबंधक म.प्र. वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड नर्मदापुरम नगीन वर्मा रहे। गठित जांच दल द्वारा मीरा एसोसिएट्स वेयरहाउस कृषि उपज मण्डी परिसर बानापुरा का मौका निरीक्षण कर तथ्यों के आधार पर जांच कर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जांच दल के प्रतिवेदन अनुसार प्रकरण में मीरा एसोसिएट्स वेयरहाउस कृषि उपज मण्डी परिसर बानापुरा के संचालक श्री कैलाश अग्रवाल के द्वारा मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन से किये गये अनुबंध का पालन नहीं किया जाना पाया गया और मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग की शाखा बानापुरा के प्रबंधक शांतिलाल वसूनिया के द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरती जाना पाया गया। जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर द्वारा मीरा एसोसिएट्स वेयरहाउस को ब्लेक लिस्ट करने और मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग की शाखा बानापुरा के प्रबंधक श्री वसूनिया के द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरती जाने पर निलंबित किये जाने के लिए प्रबंध संचालक, मप्र वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन भोपाल म.प्र. को प्रस्ताव भेजा गया।