विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के दौरान वाहनों की पार्किंग एवं अन्‍य वाहनो के आवागमन के लिए की गई व्‍यवस्‍था का पालन करे – जिला निर्वाचन अधिकारी

नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 4 जून 2024 मंगलवार को होशंगाबाद के संसदीय क्षेत्र पिपरिया, सिवनीमालवा, होशंगाबाद एवं सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के मतों की मतगणना मतगणना  शासकीय औद्योगिक  संभागीय आई.टी.आई. महाविद्यालय में की जाएगी।

            कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्‍थल पर प्रवेश के लिए व्‍यवस्‍थाएं निर्धारित कर बताया है कि P1 = I.T.I परिसर – शासकीय कर्मचारी मीडिया एवं पुलिस वाहन के‍ लिए निर्धारित किया गया है। इसी तरह से P2 = अनाज मंडी पार्किंग पॉलिटिकल एजेंट के वाहन के लिए, P3= GATE no. 4 के सामने. अभ्यर्थी वाहन के लिए, P 4 = नवीन जिला जेल के सामने-काउंटिंग एजेंट के वाहन के लिए, P 5 = शासकीय माध्यमिक विद्यालय, काउंटिंग एजेंट के वाहन के लिए तथा P 6= दस्तूर गार्डन के सामने, काउंटिंग एजेंट के वाहन के लिए निर्धारित रहेंगे। मतगणना स्थल के गेट कमांक 4 से शासकीय एवं मीडिया कर्मी परिसर में प्रवेश करेंगे। शासकीय कर्मी मतगणना हेतु गेट कमांक-5 से प्रवेश कर सकेंगे। गेट कमांक 3 से काउंटिंग एजेंट का प्रवेश होगा। गेट कमांक 3 से काउंटिंग एजेंट का प्रवेश होगा। गेट कमांक 1 से वरिष्ठ अधिकारी एवं स्ट्रांग रूम के एजेंट प्रवेश कर सकेंगे।

       मतगणना के दौरान मीनाक्षी चौक एवं डबल फाटक से आईटीआई की ओर जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। हरियाली तिराहा एवं महिला जेल तिराहा से आईटीआई की ओर जाने वाले समस्त वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। केवल अभ्यर्थी तथा मतगणना कार्य में लगे शासकीय अधिकारी/ कर्मचारी एवं पुलिस वाहन प्रवेश कर सकेंगे। हरियाली तिराहा से हाउसिंग बोर्ड कालोनी होकर जेल तिराहे तक समस्त चार-पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहन आवागमन कर सकेंगे।

About The Author