लोकसभा निर्वान 2024 अंतर्गत आरटीओ द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी

पिकअप में भरी थी सवारीकी गई चालानी कार्यवाही

नर्मदापुरम। आदर्श आचार संहिता के पालन में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा जिले के विभिन्न मार्गो पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे वाहनों में लगी काली फिल्म, अवैध नगदी, मादक पदार्थ, हथियार, वाहनों के दस्तावेज, ओवरलोडिंग की जांच लगातार की जा रही है। आज इटारसी मार्ग तथा बाबई मार्ग पर जांच अभियान चलाते हुए आरटीओ जांच दल द्वारा लगभग 165 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 48 वाहन नियम विरुद्ध संचालित पाए जाने समन शुल्क 33 हजार 500 रुपए चालान किया गया, एक पिकअप वाहन में सवारी भरी होने पर यथास्थान सवारी खाली कराते हुए 50 हजार का चालान काटा गया तथा आगे से कभी सवारी न भरने की चेतावनी आरटीओ अधिकारी द्वारा वाहन चालक को दी गई। आरटीओ अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि आचार संहिता का पालन करते हुए सभी वाहन नियम पूर्वक संचालित किया जाए, नियम विरुद्ध संचालित वाहनों पर सख्त रूप से कार्यवाही की जाएगी।

About The Author