नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी के नर्मदापुर मण्डल पर गुरुवार को बूथ क्रमांक 48,49 पर बूथ विजय संकल्प अभियान एवम लाभार्थी संपर्क अभियान को के तहत बूथ पर प्रधानमंत्री आवास योजना, लाडली बहना,उज्ज्वला योजना,विश्वकर्मा योजना,के लाभार्थी एवं नव मतदाता से संपर्क कर नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलवाया साथ ही भाजपा के प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी जी को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने आवाह्न किया महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने बूथ समिति को संबोधित करते हुए है कहा शीर्ष नेतृत्व के द्वारा हमें जो कार्य दिए गए हैं वह हमें पूरे करना है साथ ही 370 नए मतदाता के बोट डलवाना है। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से संपर्क कर प्रधानमंत्री मोदी की राम राम का संदेश दिया। इस अवसर पर नर्मदापुर मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, जिला मीडिया प्रभारी अमित माहला, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी, किसान मोर्चा मंडल महामंत्री पंकज साहू , युवा मोर्चा मंडल महामंत्री दुर्गेश मिश्रा, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष जसवीर बावरा, ऋषभ शुक्ला, यश तिवारी, सहित बूथ समिति राहुल मालविया, सौरभ गौर, विजय कीर, मुकेश मांगरोल, आकाश मांगरोल ,कार्तिक विश्वकर्मा, शुभम उपाध्याय ,सुरेंद्र चौहान ,अतुल जाटव, रज्जू मांगरोल, आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
16 व 17 को अखबारों में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों का प्रमाणन कराना होगा
नर्मदापुरम। प्रदेश में मतदान के 48 घंटे पहले प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित कराना होगा। इसके लिए भारत…
बंगाली कॉलोनी में लगा स्वास्थ्य शिविर, 205 नागरिकों की हुई बीपी शुगर जांच
नर्मदापुरम। प्रियांशी एजुकेशनल कल्चर एंड सोशल सोसायटी जिला नर्मदापुरम द्वारा बंगाली कॉलोनी वार्ड नंबर 19, 20 में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया…
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित
संकल्प यात्रा का ग्रामीणों द्वारा उत्साहपूर्वक किया गया स्वागत नर्मदापुरम। विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में…