नर्मदापुरम नगर में बूथ विजय संकल्प अभियान

नर्मदापुरम। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने गुरुवार को नर्मदापुरम नगर में बूथ विजय संकल्प अभियान एवं लाभार्थी संपर्क अभियान को के तहत बूथ पर प्रधानमंत्री आवास योजना, लाडली बहना, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना, गरीब कल्याण, जनहितेषी योजनाओं को  लाभार्थी एवं नव मतदाता से संपर्क कर नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलवाया साथ ही भाजपा के प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी जी को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने आवाह्न किया इस अवसर पर लोकसभा  लोकसभा विस्तारक संजय बराडे़, झुग्गीझोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डॉ. अखिलेश खण्डेलवाल झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यालय मंत्री विजय उरया, झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विजय चौकसे नगर मंडल मंत्री मनीष परदेशी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यालय प्रमुख अखिलेश निगम, नंगर संयोजक हरि सेवरिया, अर्जुन सिंह, चेतन सिलोदिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

About The Author