बंगाली कॉलोनी में लगा स्वास्थ्य शिविर,  205 नागरिकों की हुई बीपी शुगर जांच

नर्मदापुरम। प्रियांशी एजुकेशनल कल्चर एंड सोशल सोसायटी जिला नर्मदापुरम द्वारा बंगाली कॉलोनी वार्ड नंबर 19, 20 में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एचआईवी, एसटीआई सघन जागरूकता शिविर की सतत श्रंखला में आज जिला क्षय एवं एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. प्रियंका दुबे, परियोजना प्रबंधक मीनाक्षी बाथरी, एसएसके टीम प्रोग्राम मैनेजर रक्षा शुक्ला द्वारा 205 नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई। 110 का ब्लड प्रेशर एवं 75 की शुगर, 10 गर्भवतियों एवं 20 की एचआईवी, 35 टीबी स्क्रीनिंग जांच की गई, तथा 12 नागरिकों के खखार जांच के सैंपल लिए गए, उपस्थित हितग्राहियों जनरल पॉपुलेशन ,गर्भवती, किशोर, किशोरियों को परामर्श दिया गया एवं जांच की गई। एचआईवी के चार कारण व एस टी आई की जानकारी देते हुए 1097 की जानकारी दी गई। शिविर में दिशा टीम से हेमंत पटेल प्रियांशी एजुकेशनल कल्चर एंड सोशल सोसायटी  का समस्त स्टाफ के साथ  आईसीटीसी काउंसलर प्रकाश यादव, विवेक पटवा, लैब टेक्नीशियन राजेंद्र, आरती मैडम, प्रीति, आशा बाथरी, सोनू गौर, नारायण विश्वकर्मा,  ममता मंडल के द्वारा कैंप में सहयोग किया गया।

About The Author