शक्ति अभिनंदन अभियान अंतर्गत महिला एवं बच्चियों के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

नर्मदापुरम। संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ललित डेहरिया के निर्देशन में एवं असिस्टेंट डायरेक्टर श्री विष्णु प्रसाद गौर के मार्गदर्शन में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती आशा भदोरिया के नेतृत्व में स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर 8 अक्‍टूबर मंगलवार को शक्ति अभिनंदन अभियान अंतर्गत वार्ड 27 भीलपुरा एवं आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 31 /2 पर नर्मदापुरम शहरी परियोजना अंतर्गत महिला एवं बच्चियों के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिलाओं एवं बच्चियों को उनके मानसिक स्वास्थ्य को किस प्रकार से बेहतर रखें, अपने आप को एवं अपने समाज को अपने आसपास के वातावरण को किस प्रकार सकारात्मक रखा जाए का प्रशिक्षण एवं महिलाओं एवं बच्चियों को महिलाओं एवं बच्चियों के विरुद्ध होने वाले अपराधों व बालिकाओं को गुड टच में टच के विषय में विस्तृत प्रशिक्षण श्रीमती जयश्री रैकवार हेड कांस्टेबल द्वारा प्रदान किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती वर्षा चौधरी के द्वारा कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। बोर्ड की महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थिति रही।

About The Author