बूथ विजय अभियान : भाजपा पदाधिकारी बूथों पर जाकर लाभार्थियों से कह रहे मोदीजी का राम राम  

प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश भाजपा पूरे प्रदेश में अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में बूथ विजय अभियान चला रही है। इस अभियान में भाजपा के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बूथों पर जाकर पार्टी को मजबूत करना है। इस दौरान बूथ  पर 370 वोट का इजाफा करके डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देनी है। इस दौरान सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क किया जा है। इसी क्रम में शनिवार को नर्मदापुरम नगर के वार्ड नं 9 के बूथ क्रमांक 60 पर भाजपा नगरमंत्री मनीष परदेशी के नेतृत्व में संपर्क अभियान चलाया गया एवं लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राम-राम कहकर केंद्र सरकार द्वारा किए गए जनकल्याण के कार्यों का पत्रक दिए गए एवं पुनः केंद्र में भाजपा सरकार के समर्थन की अपील की गई। इस दौरान बूथ समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author