नर्मदापुरम पहुंचने पर युवाओं का स्वागत कर किया रवाना
नर्मदापुरम। राष्ट्र कल्याण की कामना के लिए नर्मदापुरम जिले के इटारसी के चार युवा रजत (राजा) कन्नौजिया , मनीष उईके , हिमांशु नाहर , नीरज मेहरा इटारसी से खाटू श्याम तक पैदल यात्रा पर निकले है। इन युवाओं के नर्मदापुरम पहुँचने पर भोपाल तिराहे पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया एवं आगे की यात्रा की शुभकामनाएं दी गई। पैदल यात्रा की अगुवाई कर रहे रजत कन्नौजिया ने बताया कि हमारा भारत विश्व गुरु बने एवं हमारा राष्ट्र विकासशील बना रहे इसी कामना के लिए शुक्रवार सुबह से इटारसी के बारह बंगाल शंकर मंदिर से यात्रा प्रारंभ की है हम पदयात्रा कर करीब 25 दिनों में खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगें। अवसर पर भाजपा संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय , भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक पं. दिनेश तिवारी , भाजपा जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी , जिला कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित , भाजपा नगरमंत्री मनीष परदेशी , विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव , नपा पूर्व उपाध्यक्ष अशोक कुशराम , राजेश रैकबार , कमल राव चव्हाण , श्रीराम सगर , संदीप लौंगरे सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित थे।