अबकी बार 400 पार का जो मोदी जी ने लक्ष्य दिया है

नर्मदापुरम। अबकी बार 400 पार भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ ने बूथों तक पहुंच चुके हैं और अबकी बार 400 पार का जो मोदी जी ने लक्ष्य दिया है उसे पूरा करना है उक्त बात भाजपा संभागीय कार्यालय मंत्री श्री हंस रॉय जी ने नर्मदापुर मंडल के शक्ति केंद्र क्रमांक एक के बूथ क्रमांक 112 पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना पुरोहित ने कहा यही समय है सही समय है मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है और हमे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्टों की मंशा के अनुसार बूथ पर चुनाव लड़ना है इसलिए मेरा बूथ सबसे मजबूत बूथ और इसी को लेकर  हमें बूथ विजय संकल्प अभियान में उसे अभियान मैं हमें बूथ पर जाकर घर-घर हितग्राहियों से संपर्क करना है सोशल मीडिया राहुल ठाकुर ने बताया वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क कर मोदी का प्रणाम कर अभिवादन किया हितग्राहियों से संपर्क कर होली के पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की गई । गजेन्द्र चौहान ने कहा संपर्क कर 18वीं लोकसभा में 18 वर्ष के नाम मतदाताओं से संपर्क कर भाजपा के लिए समर्थन मांगा, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी मंडल के उपाध्यक्ष श्री घनेंद्र राने ने द्वारा लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत हितग्राहियों संवाद किया इस दौरान वार्ड पार्षद श्रीमती निर्मला हंस राय जी ने महिला हितग्राहियों से संपर्क कर लाडली बहनाओं से संपर्क किया।
इस अवसर पर वंदना शर्मा,अमित यदुवंशी,संगीता राने, दुर्गेश मिश्रा  राम सगर, ।

About The Author