समग्र आईडी का आधार से ईकेवाईसी शतप्रतिशत कराए – कलेक्टर

नर्मदापुरम। कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना ने सर्वसंबंधितो को निर्देशित किया है कि वे समग्र आईडी का आधार से ईकेवाईसी शतप्रतिश कराया जाना सुनिश्चित करे। इस कार्य के लिए सर्वसंबंधित 15 मार्च तक विशेष अभियान चलाकर उक्त कार्य शतप्रतिशत करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर सुश्री मीना ने सर्व संबंधित अधिकारियों को बताया है कि जुलाई 2024 से समस्त योजनाओं में ई केवाईसी अनिवार्य की गई है। अत: उक्तानुसार कार्यवाही समय सीमा में की जाए। इस कार्य में लापरवाही न बरती जाए यह सुनिश्चित किया जाए।

About The Author