मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम एस.एस. रावत द्वारा किया गया सिवनीमालवा की ग्राम पंचायतों का भ्रमण

ग्रामीणों से चर्चा कर जानी समस्याएंविभाग के कर्मचारियों को दिये निराकरण के निर्देश

नर्मदापुरम।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम सोजान सिंह रावत द्वारा 30 जनवरी को जनपद पंचायत सिवनीमालवा की ग्राम पंचायत बगवाडा, पीपलढोन, फरीदपुर, हिरनखेडा आदि का भ्रमण कर विभागीय कार्यों का निरीक्षण किया गया एवं ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना गया। सीईओ जिला पंचायत श्री रावत द्वारा मुख्य रूप से सभी ग्राम पंचायतों में साफ सफाई व्यवस्था को सुधारने, सामुदायिक स्वच्छता परिसरों को ग्रामीणों को उपयोग हेतु चालु रखने, स्वच्छता परिसरों में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने व प्रगतिरत निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

      श्री रावत द्वारा ग्राम पंचायत बगवाडा में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निरीक्षण किया गया, वहां पर वर्तमान में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है यहां स्थाई व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। साथ ही सामुदायिक स्वच्छता परिसर में निरंतर सफाई रखने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत पीपलढोन में ग्रामीणों द्वारा सीईओ जिला पंचायत को पुलिया निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण कराया गया। स्थल निरीक्षण उपरांत श्री रावत द्वारा सहायक यंत्री को उक्त कार्य की विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये गये। साथ ही सड़क निर्माण के लिए भी डीपीआर निर्माण के निर्देश दिये गये। सीईओ श्री रावत द्वारा ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिये गये कि माध्यमिक शाला से मुख्य मार्ग तक पुलिया निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार किया जाए, साथ ही सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। ग्राम पंचायत हिरनखेडा में प्रगतिरत पंचायत भवन, निर्माण कार्यों को मानक मापदण्डों एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश दिये गये। हिरनखेडा में वृहद तालाब का निरीक्षण किया गया एवं तालाब के समीप सौंदर्यीकरण के निर्देश दिये गये। सहायक यंत्री को निर्देशित किया गया कि उक्त तालाब इस प्रकार विकसित किया जाये जो बहुउपयोगी हो। तालाब के समीप ग्रामीणों के लिए पार्क तैयार हो, तालाब से पर्यटन का विकास हो सके यह भी सुनिश्चित किया जाये। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिवनीमालवा श्रीमती श्रुति चौधरी, सहायक यंत्री मनरेगा रूपेश नागले, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राकेश नागर तथा संबंधित पंचायतों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author