वन विभाग और मप्र ईको टूरिज़्म द्वारा अनुभूति कार्यक्रम आयोजित

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध हर्बल पार्क में वन विभाग एवं मप्र ईको टूरिज़्म द्वारा आयोजित अनुभूति कार्यक्रम अंतर्गत तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रथम दो दिवस शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय के लगभग 250 छात्र-छात्राओं को आर के चौरे के मार्गदर्शन में विभिन्न वन्य प्राणी एवं वनस्पतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है । प्रथम दो दिवस विद्यालयीन छात्र-छात्राओं वन एवं टुरिज्म से संबंधित जानकारी भी दी गई। साथ ही अंतिम दिन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमे पूरे दिवस छात्र छात्राओं को वन भ्रमण कराने के बाद उनकी परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य वन संरक्षक श्री अनिल शुक्ला एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री हरिओम मनु और स्टाफ द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन रूप किया गया जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद से पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर द्वारा स्कूली बच्चों को वन्य प्राणियों के जीवन के महत्व के बारे बताया गया। सभी बच्चों, वनविभाग, कर्मचारियों अधिकारियों एवं स्कूल प्रबंधन को वन संरक्षण का संकल्प भी दिलाया।

About The Author