केसला| को जनपद कार्यालय केसला में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग व कोडिंग में प्राथमिक चरण पास करने वाले छात्रों का प्रोत्साहन हेतु सेमीनार का आयोजन किया गया |
इटारसी एस ० डी ० एम , आई ० ए० एस , टी ० प्रतीक राव के द्वारा आदिवासी ब्लाक के कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग व कोडिंग सिखाने की पहल की है | लगभग 50 दिन पूर्व , जुलाई माह के आखिरी सप्ताह में इटारसी एस ० डी ० एम , आई ० ए० एस टी ० प्रतीक राव ने देहरादून की कंपनी CODE YOGI के साथ मिलकर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग व कोडिंग सिखाने के लिए पहला कदम रखा था | मात्र 50 दिन में ही केसला ब्लाक के बच्चो के द्वारा इस कार्यक्रम को अच्छी प्रतिक्रिया दी जा रही है | इसी क्रम में दिनांक 13/09/2024 को जनपद कार्यालय केसला में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को कंपनी CODE YOGI के कंप्यूटर प्रोग्रामिंग व कोडिंग प्रशिक्षण के प्राथमिक चरण पास करने वाले छात्रों का प्रोत्साहन हेतु सेमीनार का आयोजन किया गया | सेमीनार में बच्चो को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग व कोडिंग की वर्तमान व भविष्य में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग व कोडिंग की अहमियत व रोजगार सम्बन्धी संभावनाओ के बारे बताया गया | आदिवासी ब्लाक केसला के स्चूलो से कक्षा 9 से 12 तक के 914 छात्रों इस प्रशिक्षण प्रोग्रम्म से जुड़े है , जिस में से 38 बच्चो ने प्रथम चरण पास कर लिया है | CODE YOGI देहरादून स्थित कंपनी है जो कंप्यूटर के बिना , स्मार्ट फ़ोन पर बच्चो को प्रोग्रामिंग व कोडिंग का प्रशिक्षण बिना किसी शुल्क के दे रही है | हायरसेकण्ड्री स्कूल भट्टी के कक्षा 9 के छात्र ललित यादव को उत्कृष्ट प्रदर्शन के प्रोत्साहन के रूप में TECHNOLOGY AND KNOWLEDGE PARTNER LKG GROUP , ITARSI के द्वारा स्मार्ट फ़ोन से मिनी कंप्यूटर सेटअप करने हेतु कंप्यूटर की-बोर्ड और माउस दिया गया | लगभग 40 और बच्चो को TECHNOLOGY AND KNOWLEDGE PARTNER LKG GROUP , ITARSI के द्वारा प्रोत्साहन रूप में स्मार्ट फ़ोन से मिनी कंप्यूटर सेटअप करने हेतु कंप्यूटर की-बोर्ड और माउस दिया जाएगा | सेमीनार में एस ० डी ० एम , आई ० ए० एस टी ० प्रतीक राव , ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मोर्य , प्रशिक्षण कंपनी CODE YOGI के प्रतिनिधि शामिल हुए |