अवैध उत्खनन एवं परिवहन खिलाफ प्रशासन की कड़ी कार्रवाई

 देर रात कार्रवाई में 9 डंपर जप्त

नर्मदापुरम। अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में ट्रैफिक, परिवहन एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा  देर रात्रि 1 बजे और अलसुबह आज 5 बजे माखननगर रोड पर सघन जांच की गई। जिसमें ओवरलोड पाए जाने पर 7 डंपर और प्रेशर हॉर्न लगा पाए जाने पर 2 डंपर इस प्रकार कुल 9 डंपर जप्त किए गए। जप्त कर डंबर को आरटीओ कार्यालय में खड़ा किया गया हैं। कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान, डीएसपी ट्रैफिक संतोष मिश्रा एवं जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

About The Author