गंगा दशहरा एवं गायत्री जयंती के अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ नर्मदापुरम में हुआ पंचकुण्‍डीय गायत्री यज्ञ

नर्मदापुरम । स्‍थानीय गायत्री शक्ति पीठ नर्मदापुरम में गंगा दशहरा एवं गायत्री जयंती के शुभ अवसर पर  पंचकुण्‍डीय गायत्री यज्ञ संपन्‍न हुआ। ज्ञातव्‍य हो कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का आज ही के दिन महाप्रयाण हुआ था। गायत्री शक्तिपीठ के अशोक यादव के द्वारा बताया गया कि गायत्री जयंती पर उनकी पुण्‍यतिथि के अवसर पर प्रतिवर्ष पंचकुण्‍डीय यज्ञ का आयोजन किया जाता है जिसमें गायत्री परिवार के सभी परिजन यज्ञ में शामिल होते हैं आज इसी तारतम्‍य में यज्ञ एव भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के परिजनों ने व्यसन मुक्ति अभियान एवं वृक्ष गंगा अभियान को गति देने के लिए संकल्प भी लिए।

About The Author