संभाव्यता युक्त ऋण योजना का किया गया विमोचन
नर्मदापुरम/22,दिसम्बर,2023/ सभी बैंकों से समन्वय कर हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरण स्वीकृत और वितरित कराएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित डीएलसीसी की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को। जिला स्तरीय समन्वय समिति बैठक में संभाव्यता युक्त ऋण योजना का विमोचन किया गया। जिसमें वर्ष 2024 25 में जिले के लिए 10632.45 करोड़ क्रेडिट असेसमेंट किया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में पशुपालकों और मत्स्य पालकों के प्रकरण तैयार कर उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के निर्देश पशुपालन और मत्स्य पालन विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, संत रविदास योजना की समीक्षा कर उक्त योजनाओं के प्रकरण स्वीकृत और वितरित कराने में गति लाने के निर्देश सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना एवं अटल पेंशन योजना की भी समीक्षा कर विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश सभी बैंकों को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, वार्षिक साख योजना की भी समीक्षा कर योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्रामीण बैंक सहित सभी बैंकों को निर्देश दिए की एनपीए वसूली में प्रगति लाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, संयुक्त कलेक्टर फरहीन खान, एलडीएम आरडी वाघेला, आरबीआई से सचिन सुले, सौम्यदीप चटर्जी सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।