नर्मदापुरम। शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे के निर्देशन में “विकसित भारत 2047 आइडिया पोर्टल” के तहत महाविद्यालय में आज ‘सुशासन और सुरक्षा’ पर परिचर्चा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार प्रजापति द्वारा कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डाला गया एवं डॉ.बाऊ पटेल द्वारा सुशासन को परिभाषित किया। कार्यक्रम के वक्ता प्रो. रजनीश जाटव ने सुशासन हेतु पारदर्शिता के महत्व को रेखांकित किया। इसके बाद वक्ता डॉ. टी टी एक्का द्वारा बताया गया कि सुशासन ही सुरक्षा की गारंटी है। डॉ. धर्मेंद्र सिंह द्वारा सुशासन एवं सुरक्षा में अंतरसंबंध पर प्रकाश डाला। डॉ. पदम शर्मा ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना में सुशासन से संबंधित तत्वों पर प्रकाश डाला। डॉ. मनीष दीक्षित द्वारा सुरक्षा के संबंध में चर्चा की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा भी भाग लिया। बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा कु. पूजा यादव ने सुशासन किसे कहते हैं, विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा कु. मेकलसुता यादव ने सुशासन में आने वाली चुनौतियों के विषय में बताया। बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा कु. रजनी भार्गव द्वारा सुशासन के सिद्धांत के विषय में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की ग्रंथपाल श्रीमती काजल रतन ने सभी का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय का स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।