हरदा । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार आगामी 10 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती तृप्ति शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ, हरदा के सभागार में अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती शर्मा ने आगामी लोक अदालत में समझौता योग्य लंबित प्री-लिटिगेषन प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण व पक्षकारों को लाभांवित कराने में अधिवक्ताओं द्वारा सहयोग प्रदान किये जाने की अपील की गई।
बैठक में नेशनल लोक अदालत के नोडल अधिकारी जयदीप सिंह द्वारा सिविल प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण और चेक अनादरण के प्रकरणों के निराकरण हेतु मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही पैरालीगल वाॅलेंटियर्स के माध्यम से भी पक्षकारों को समझाईष एवं समझौते कराये जाने के बारे में बताया गया।जिला अधिवक्ता संघ, हरदा के अध्यक्ष श्री संजय शांडिल्य के द्वारा पूर्व की भांति इस बार भी नेशनल लोक अदालत में सभी अधिवक्ताओ की ओर से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। बैठक में जिला मुख्यालय पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, चंद्रशेखर राठौर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सौरभ कुमार दुबे जिला विधिक सहायता अधिकारी, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

