मतदान प्रारंभ से लेकर समाप्ति तक अविराम मतदान केंद्रों पर देखी व्यवस्थाएं
नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन के लिये शुक्रवार को जिले के 1187 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ सिंह ने होशंगाबाद विधानसभा के तिलक भवन, एसएनजी, एनएमवी, शासकीय प्राथमिक शाला कोठी बाजार, पीआईयू कार्यालय सहित अनेक मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान प्रारंभ से लेकर समाप्ति तक बिना रुके मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने सोहागपुर विधानसभा अंतर्गत मतदान केंद्र ग्राम गुर्जरवाडा, मानागांव, नयामाना, नया चूरना, नयाधाई, खारदा, किसनपुर, लखनपुर, रानीगोहन, रेवा बनखेड़ी आदि अनेक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदाताओं की सुविधा का ध्यान रखा जाए तथा मतदान के लिये आये मतदाताओं को कोई परेशानी न हो।