इटारसी। नगर में राम भक्त हनुमान महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम समिति मालवीयगंज द्वारा अनेक धार्मिककार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को सुबह 10 बजे से स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर से विशाल वाहन रैली श्रद्धालुओं द्वारा निकाली गई।
स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर समिति के द्वारा निकाली गई रैली स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर से शुरू हुई जो कि बिंद्रा वाली लाइन, सूरजगंज चौराह, स्टेट बैंक चौराह, भारत टॉकीज रोड होती हुई शीतला माता मंदिर, शास्त्री मार्केट, मराठी स्कूल, सराफा बाजार से होकर पुराना देना बैंक पुलिस थाना रोड होती हुई पुरानी इटारसी खेड़ापति मंदिर सीपीई गेट के पास से वापस होकर स्टेशन रोड गुरुद्वारा, जयस्तंभ चौक, चिकमंगलूर चौराह, पोस्ट ऑफिस वाली लाइन, मीनाक्षी ड्रेसेस, छोटा सराफा बाजार, नवमी लाइन होती हुई एमजीएम कॉलेज के सामने से न्यास कॉलोनी होती हुई श्रीमहावीर चौराह से वापस होकर एमजीएम कॉलेज रोड, एफसीआई गोदाम के सामने वाले मार्ग से होती हुई सूरजगंज चौराह विश्वनाथ टॉकीज रोड, मालवीयगंज मुख्य मार्ग होती हुई बाइबल कॉलेज रोड से श्रीस्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर पहुंचकर विशाल वाहन रैली का समापन हो गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।