नर्मदापुरम। 7 मार्च 2024 को जिला चिकित्सालय सहित नर्मदापुरम जिले सभी शासकीय अस्पतालों में एडल्ट टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के चिन्हित लाभार्थियों को टी.बी. रोग से बचाव हेतु बीसीजी टीके का शुभारंभ किया गया, जिला अस्पताल में राज्य सभा सदस्य श्रीमति माया नारोलिया एवं डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर ने अभियान का शुभारंभ किया, इस अवसर पर डा. दिनेश देहलवार सीएमएचओ, सिविल सर्जन डॉ. आर.सी प्रजापति, डॉ. आर.के वर्मा जिला टीकाकरण अधिकारी डा. प्रियंका दुबे जिला क्षय अधिकारी, कोल्डचेंन प्रभारी सतीष पटेल, डीपीसी श्री विशेश दुबे, जिला वैक्सीन कोल्डचेंन मैनेजर माधव दीक्षित, श्री मदन वर्मा आदि उपस्थित रहे। इटारसी में अधीक्षक डॉ आर के चौधरी, सुपरवाइजर सुनील साहू, केसला ब्लॉक में श्रीमती ज्योति पटेल अध्यक्ष स्वास्थ्य समिति, ब्रजकिशोर, सुखराम कुमरे, रामविलास चौधरी, सोहागपुर में अन्ना काका, जनपद सदस्य विधायक प्रतिनिधि एवं अन्य सभी ब्लॉकों में संस्था प्रभारियों ने अभियान का शुभारंभ किया, माननीय राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया द्वारा टी.बी. से बचाव हेतु टीके से संबंधित जानकारी को अवगत कराया गया। आज अभियान के प्रथम दिन जिले के 31 टीकाकरण केंद्रों में 415 चिन्हित नागरिकों को बीसीजी टीका का डोज लगाया गया, 11 मार्च से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चिन्हित नागरिकों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में एडल्ट बीसीजी टीका के डोज लगाए जायेंगे ।
Related Posts
वल्नरेबल और क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया, मूलभूत सुविधाएँ दुरुस्त करें–कलेक्टर सोनिया मीना
ईवीएम स्ट्रांग रूम एवं एसएसटी चेक पोस्ट नाकों का निरीक्षण किया नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना एवं पुलिस…
बैठक में निर्णय, स्वच्छ इटारसी स्वस्थ इटारसी के लिए, जन जागरण अभियान चलाएगा मंच
इटारसी । वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक राष्ट्रगान के साथ आरंभ हुई ।बैठक के आरंभ में मंच के अध्यक्ष…
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने लिए पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के तीन नमूने
नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गये नर्मदापुरम।शुक्रवार 17 मई को कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार एवं प्राप्त शिकायत के आधार पर…