बैतूल। भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत बुधवार को चिन्हांकित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केन्द्र जिला चिकित्सालय परिसर में किया गया। इस दौरान बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया।
सामाजिक न्याय विभाग की उप संचालक सुश्री रोशनी वर्मा ने बताया कि शिविर में विधायक श्री खंडेलवाल ने दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को 22 मोट्राइज्ड ट्रायसिकल, 27 ट्रायसिकल, 14 व्हीलचेयर, 80 श्रवण यंत्र, 26 बैसाखी, 16 वाकिंग स्टीक, 07 वॉकर के साथ ही नी ब्रेस, सिलिकॉन कुशन, टीएलएम किट, स्मार्ट फोन इत्यादि सामग्री कुल 127 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में , सिविल सर्जन डॉ.जगदीश घोरे, डॉ. रानू वर्मा, जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केन्द्र की प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती सिलविया शुक्ला, नगर पालिका परिषद बैतूल से श्री राजाराम यादव, श्री पर्वत राव धोटे, जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केन्द्र के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

