बैतूल। बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 के तहत अनेक गतिविधियां जल संरक्षण के क्षेत्र में चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत चौपाल बैठकें, जल संरचनाओं का निर्माण, जन जागरूकता रैलियां, जल स्रोतों की साफ-सफाई गहरीकरण आदि अनेक गतिविधियां लगातार की जा रही है। इसी श्रृंखला में घोड़ाडोंगरी विकासखण्ड में नवांकुर संस्था नवोदित ग्राम उत्थान महिला एवं बाल विकास समिति, देवी सोशल वर्क एवं एजुकेशन सोसाइटी घोड़ाडोंगरी द्वारा चोपना तथा घोड़ाडोंगरी सेक्टर में दीवार लेखन के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश गांव-गांव में दिया जा रहा है।
ब्लॉक समन्वयक सन्तोष राजपूत के मार्गदर्शन में दीवार लेखन के साथ-साथ शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में युवाओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा जल संरक्षण के अनेक पहलू पर अपने विचार व्यक्त किया। निबंध प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के सभी परामर्शदाता एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। चिचोली विकासखण्ड में जल गंगा संरक्षण अभियान अंतर्गत जल के महत्व को स्कूली बच्चों तक पहुँचाने के उद्देश्य से म.प्र.जन अभियान परिषद के नवांकुर संस्था सागर ग्राम उत्थान महिला एवं बाल विकास नवांकुर संस्था चिचोली, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति जोगली के द्वारा स्कूल में गंगा संवर्धन अभियान के तहत पाटाखेडा और नसीराबाद स्कूल में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत रंगोली और पोस्टर लेखन प्रतियोगिता करवाई और बच्चों ने जल संरक्षण के ऊपर अपने विचार भी रखे। उक्त प्रतियोगिता में परामर्शदाताओं की भूमिका भी रही।
ग्राम आष्टा में सोख्ते गड्ढे का निर्माण कर जल संरक्षण का दिया संदेश
विकास खंड प्रभातपट्टन में म.प्र.जन अभियान परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम आष्टा के प्रसिद्ध अम्बा माई के मंदिर में पीने के पानी की टंकी के पास बहने वाले व्यर्थ पानी की निकासी के लिए जन अभियान की टीम ने सोख्ते गड्ढे का निर्माण कर जल संरक्षण का संदेश दिया।इसके पश्चात मंदिर परिसर में जल संरक्षण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड समन्वयक राधा बरोदे द्वारा जल स्रोतों के संरक्षण हेतु ग्राम वासियों से चर्चा कर ग्रामवासियों को आने वाली पीढ़ी के लिए धन संचय की बजाय जल व पेड़ो का संरक्षण करने हेतु जागरूक किया , सभी ग्रामवासियों को अपने अपने घरों के निकलने वाले पानी को सड़क पर बहने से रोकने के लिए सोकपिट बनाने हेतु प्रेरित किया और सभी उपस्थित प्रतिभागियों को जल संरक्षण का संकल्प भी दिलाया। नवांकुर संस्था द्वारा ग्राम में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संरक्षण का संदेश देते हुए दीवार लेखन भी किया गया।

