वर्धमान पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शौर्य..साहस..वीरता को नजदीक से सराहा

केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान  ताकू फायरिंग रेंज का किया प्रेरणादायक दौरा

इटारसी। वर्धमान पब्लिक स्कूल, इटारसी ने एक और उपलब्धि जोड़ते हुए अपने छात्रों को ताकू आर्मी फायरिंग रेंज का दौरा कराया। इस अनूठे अवसर में छात्रों ने भारतीय सेना के शौर्य और ताकत को करीब से देखा। फायरिंग रेंज में उन्होंने आधुनिक हथियारों और गोला-बारूद को समझा, सेना के जवानों द्वारा फायरिंग का प्रदर्शन देखा, और सेना के अदम्य साहस को महसूस किया।

यह अनुभव छात्रों के लिए बेहद रोमांचक और ज्ञानवर्धक साबित हुआ, जिससे उनमें देशभक्ति और साहस की भावना और मजबूत हुई। वर्धमान पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि शिक्षा केवल कक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि जीवन के वास्तविक अनुभवों से भी प्राप्त होती है।

प्रेरणादायक यह दौरा जूनियर विंग डायरेस्टर प्रशस्ति जैन, संस्था मैनेजर जयप्रकाश सोनी एवं क्रीड़ा अधिकारी अमित द्विवेदी के सानिध्य में शिक्षिका श्रीमती वंदना गौतम के विशेष सहयोग से किया गया

हम इस अद्भुत अवसर के लिए भारतीय सेना और सभी अधिकारियों का आभार प्रकट करते हैं, साथ ही *विशेष रूप से कर्नल जे.कृष्णैया, कर्नल धीरज खन्ना, व कर्नल विनय गौतम* का भी विशेष आभार व्यक्त करते है जिन्होंने हमारे छात्रों  को इस अविस्मरणीय अनुभव का हिस्सा बनाया। वर्धमान पब्लिक स्कूल, जहां विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करता है वहीं सुनहरे भविष्य की तैयारी भी करवाता है।

About The Author