आयुक्त ने हॉकी खिलाड़ी श्री सागर से की सौजन्य भेंट
नर्मदापुरम। संभागायुक्त नर्मदापुरम संभाग के जी तिवारी ने पेरिस ओलंपिक में हॉकी के कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी विवेक सागर से आयुक्त कार्यालय नर्मदापुरम में सौजन्य भेंट की। इस दौरान श्री सागर के पिताजी रोहित प्रसाद भी उपस्थित रहे। संभागायुक्त श्री तिवारी ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर श्री सागर को उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। विवेक सागर द्वारा पेरिस ओलंपिक के अपने अनुभवों को आयुक्त के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि कोविड के कारण टोक्यो ओलंपिक के दौरान समर्थकों के उत्साहवर्धन की जो कमी महसूस हुई थी वो पेरिस ओलंपिक के दौरान पूरी हुई। संभागायुक्त ने श्री सागर से मुकाबले के दौरान उनके द्वारा बनाई गई रणनीति के संबंध में भी चर्चा की। श्री सागर ने संपूर्ण प्रतियोगिता के अपने अनुभव संभागायुक्त से साझा किए। उन्होंने बताया की असफलताओं का समय निकल जाता है ज़रूरी यह है की हम अपनी असफलताओं से भी सीख लेते हुए दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ते रहें। आयुक्त नर्मदापुरम संभाग श्री तिवारी ने श्री सागर को उनकी इस उपलब्धि के लिए एवं आगामी भविष्य में भी उन्हें इसी तरह सफलता मिले ऐसी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की आशा करते है आपके अनुभव का लाभ प्रदेश एवं जिले के अन्य उभरते हुए खिलाड़ियों को भी मिलेगा। उन्होंने श्री सागर के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। आयुक्त श्री तिवारी ने ओलंपिक कांस्य पदक विजेता श्री सागर के पिता रोहित प्रसाद को कहा की जिस तरह उनको अपने सुपुत्र पर इस उपलब्धि को प्राप्त करने लिए गर्व महसूस हो रहा है उसी प्रकार समस्त नर्मदापुरम जिले एवं प्रदेश को भी उन्होंने गौरवान्वित किया है।