जीनियस का शैक्षणिक भ्रमण संपन्न

इटारसीl जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा नवमी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने दिल्ली, अमृतसर और बाघा-अटारी बॉर्डर का शैक्षणिक भ्रमण किया। दिल्ली में इंडिया गेट, कुतुबमीनार, राज घाट, लाल किला और विजय पथ का भ्रमण विद्यार्थियों ने किया। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के दर्शन लाभ लेकर विद्यार्थियों ने जलियांवाला बाग की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को जाना, पंजाब स्टेट वार हिरोस मेमोरियल एवं म्युजियम देखा जिसमें तरह तरह के युद्ध में उपयोग होने वाले हथियार देखे साथ ही सेना द्वारा उपयोग होने वाले टेंक एवं मशीन को देखा साथ ही उनकी जानकारी हासिल कीl इसके बाद स्टूडेंट्स ने 7 डी शो के माध्यम से भारतीय सैनिकों की वीरता और उनके पराक्रम को देखाl

जिसके बाद विद्यार्थियों ने बाघा-अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों की शानदार और आलौकिक परेड एवं राष्ट्रीय ध्वज को अवरोहण की प्रक्रिया को समझा। स्टूडेंट्स ने भारत के अंतिम रेल्वे स्टेशन अटारी को भी जाकर देखाl

विद्यालय के निर्देशकद्वय जाफर सिद्दीकी एवं मनीता सिद्दीकी ने कहा कि इस प्रकार का शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों को भारत के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं भौगोलिक प्रचूरता को समझने में सहायक होता है। स्कूल प्राचार्य विशाल शुक्ला ने बताया कि जल्दी ही कक्षा पांचवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों को भी शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया जाएगाl

About The Author