शासकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यशाला का आयोजन हुआ

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में  ऊर्जा क्लब द्वारा विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत, अकादमिक उन्नयन हेतु, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी विषय पर आयोजित कार्यशाला का प्रारंभ  मॉ सरस्वती के पूजन एवं माल्यार्पण से किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने स्वागत उदबोधन एवं विषय का प्रवर्तन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, रक्षा, उद्योग तथा अन्य सभी क्षेत्रों में आधुनिक विज्ञान सटीक ज्ञान प्राप्ति तथा सेवा का सशक्त माध्यम सिद्ध हुआ है अतः विकसित भारत के निर्माण के लिए स्वदेशी तकनीकी को विकसित कर जनहित में विज्ञान का व्यापक प्रयोग किया जाना आवश्यक है। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ डॉ विनोद कुमार कृष्णा ने कहा कि परंपरागत देशीय ज्ञान का उपयोग भौगोलिक परिस्थितियों के आधार पर वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार कर भारत के विकास के लिए प्रौद्योगिकी का विकास किया जाना आवश्यक है । आत्मनिर्भर विकसित भारत के लिए देशीय प्रौद्योगिकी आज की आवश्यकता है। रमन प्रभाव की व्याख्या करते हुए कार्यक्रम समन्वयक एवं ऊर्जा नोडल अधिकारी डॉ शिरीष परसाई ने कहा कि आज भारत की स्वदेशी तकनीक की विकास यात्रा से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक एवं वैज्ञानिक सहयोग के द्वार खुल गए हैं । आज हमारी वैज्ञानिक क्षमताओं से हम ना केवल विकसित भारत का आकार गढ़ रहे हैं बल्कि वैश्विक उन्नति में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम आयोजन सचिव डॉ संजय आर्य ने कहा कि विज्ञान दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने और छात्राओं को विज्ञान को कैरियर के रूप में अपनाने एवं विज्ञान के प्रति प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियां के प्रति सजग बनाकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करना है। डॉ शिखा गुप्ता ने कहा कि छात्राओं को अध्ययन के साथ-साथ शोध की दिशा में भी कार्य करना चाहिए जिससे वैज्ञानिक दृष्टिकोण को निर्मित किया जा सके । इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण, स्लोगन राइटिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्या भार्गव तथा द्वितीय स्थान आयुषी बरखने ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बबीता बामने, द्वितीय स्थान नेहा राजपूत तथा तृतीय स्थान मोनिका उईके  ने प्राप्त किया। पोस्टर निर्माण में प्रथम स्थान आयुषी बरखने, द्वितीय स्थान आस्था यादव तथा तृतीय स्थान शिवानी यादव ने प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग में प्रथम स्थान साक्षी मेहरा तथा द्वितीय स्थान स्नेहा यादव ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती मंजरी अवस्थी, डॉ हर्षा शर्मा, डॉ.शिरीष  परसाई, डॉ संजय आर्य, डॉ श्रद्धा जैन, डॉ शिखा गुप्ता, डॉ नेहा सिकरवार, श्रीमती शोभा मीणा, तरुणा तिवारी, हेमंत गोहिया, करिश्मा कश्यप एवं छात्राएं उपस्थित थी।

About The Author