इटारसी। निनाद सिंगर्स के तत्वावधान में 13 अक्टूबर को रिसॉर्ट के बैंकवेट हॉल में देश के ख्याति प्राप्त पार्श्व गायक किशोर कुमार की 37 वीं पुण्यतिथि पर “रूहानी शाम विद किशोर” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में निनाद सिंगर्स के कलाकार किशोर दा के प्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुति उनके गीत प्रेमियों द्वारा दी जायेगी। साथ ही, शहर में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा।
सम्मानित होने वाले व्यक्तियों में सज्जन लोहिया, मो. अकरम, दीप्ति कोठारी, अर्चना मालवीय, सुनीता ठाकुर, सीमा सोनी, रितु राजपूत, रीना गौर, संतोष भारद्वाज, सौरभ शुक्ला, सत्येन्द्र तिवारी, अभिजीत यादव और अभिषेक चौधरी को शामिल किया गया हैं।
कार्यक्रम में विधायक सीताशरण शर्मा, ब्राहम्ण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, रमेश के साहु, सेठा मल्टीस्पेशलिटी व कैंसर हॉस्पिटल के संचालक अतुल सेठा, रोटरी क्लब अध्यक्ष विवेक चांडक और लायंस क्लब इटारसी के संतोष साहु विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क है और सभी संगीतप्रेमी आमंत्रित हैं।