नर्मदापुरम। 01 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय, जिला क्षय केन्द्र एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नर्मदापुरम में कार्यरत स्टॉफ को जाकर जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम दिशाडापक, जिला क्षय केन्द्र आईसीटीसी, एसटीआई एवं लक्ष्य गत हस्तक्षेप परियोजना के कमचारियो ने रेड रिबन लगाकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नर्मदापुरम डॉ. दिनेश देहलवार, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल डॉ सुधीर विजयवर्गीय, अधीक्षक जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम एवं. डॉ प्रियंका दुबे, जिला नोडल अधिकारी डॉ राजेश माहेश्वरी, आर.एम.ओ. / प्रभारी एसटीआई डॉ सुनील जैन उपस्थित रहे।
रैली का आयोजनः-
जिला चिकित्सालय से रैली का आयोजन किया गया जिसमे बीआरडीकालेज पवारखेडा के छात्र छात्राओ एवं शिक्षको एवं जिला चिकित्सालय जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम दिशा डापकू जिला क्षय केन्द्र आईसीटीसी, एसटीआई, सामाजिक सुरक्षा एवं लक्ष्य गत हस्तक्षेप परियोजना कार्यक्रम के दौरान जिला नोडल अधिकारी एड्स, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नर्मदापुरम उपस्थित रहे।
नुक्कड़ नाटक
रेड रिबन एवं कालेज के छात्र छात्राओं के द्वारा जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम परिसर में एचआईव्ही एड्स जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। जिसमे लोगो एचआईव्ही के कारणो, एचआईव्ही कैसे नही फैलता, एचआईव्ही की निशुल्क जाँच एवं उपचार जैसे विषयो के साथ ही गुप्तरोग के कारणों एवं उपचार की विस्तृत जानकारी दी गई।
अन्य विभागो मे रेड रिबन लगाकर किया गया जागरूक किया
जिले के सामाजिक न्याय एवं महिला एवं बाल विकास विकास विभाग में जाकर जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अधिकारी कर्मचारी द्वारा उपरोक्त विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रेड रिबन लगाकर एड्स अधिनियम 2017 एवं एड्स कैसे फैलता है बचाव एवं भ्रातिंया तथा सामाजिक भेदभाव जैसे विषयों पर जागरूक किया गया।
जिला एड्स नियंत्रण के अन्तर्गत कार्यरत परामर्शदाता प्रकाशचन्द्र यादव द्वारा एचआईव्ही के उपचार एवं गर्भवती महिलाओं से होने वाले शिशु का बचाव एवं एचआईव्ही एड्स अधिनियम 2017 की जानकारी दी गई। विवेक पटवा द्वारा एसटीआई एवं योन रोगो की निशुल्क जाँच एवं उपचार की विस्त्रत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में सुनील साहू मिडिया अधिकारी, एएसओ राजेश अहिरवाल, दिशा से श्री हेमन्त पटेल. प्रकाशचन्द्र यादव परामर्शदाता आईसीटीसी श्री विवेक पटवा डीएसआरसी राजेन्द्र दिवेदी पियांशी एसोसियेशन की प्रोजेक्ट मेनेजर श्रीमती मीनाक्षी बाथरे, सम्पूर्ण सुरक्षा कार्यक्रम की प्रोजेक्ट मेनेजर श्रीमती रक्षा शुक्ला एवं हरीश यादव गौरी कहार लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना का स्टॉफ एवं जिला चिकित्स्रालय एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्टॉफ की सक्रिय भागीदारी रही।