बैतूल। विगत दिनों मंडी में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल और कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने व्यापारियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संयुक्त बैठक में दिए गए निर्देशों का मंडी परिसर में कड़ाई से पालन किया जा रहा है। कृषि उपज मंडी समिति के सचिव ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि किसानों की कृषि उपजों की नीलामी अब खुली ट्रॉली से की जाएगी। इस संबंध में मंडी के अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी वर्ग ने सहमति जताई है। हालांकि, यदि किसी ट्रॉली में 2-3 किसानों की अलग-अलग उपज होती है, तो उसके नीलाम में व्यवहारिक कठिनाइयां उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में संबंधित उपज को मंडी प्रांगण में खुली ढेरी के रूप में नीलाम कराया जाएगा। उन्होंने सभी किसानों से अपनी कृषि उपज को घर से साफ सुथरी एवं सुखाकर ही मंडी में विक्रय के लिए खुली ट्राली में लाने की अपील की है। इस नई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए कृषकों को जागरूक करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
व्यापारी वर्ग तैयार, मंडी प्रशासन कर रहा व्यवस्थाएं
व्यापारी वर्ग ने बैठक में लिए गए सभी दिशा-निर्देशों के पालन हेतु अपनी पूर्ण सहमति जताई है। वहीं, मंडी प्रशासन द्वारा समस्त आउटसोर्स सुरक्षा गार्ड, हम्माल, तुलावटी एवं मंडी के अधिकारी/कर्मचारियों को परिचय पत्र जारी करने की प्रक्रिया प्रगति पर है, जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। कृषकों की जानकारी के लिए मंडी क्षेत्र में विभिन्न सूचनाओं के फ्लेक्स लगाए जा रहे हैं, ताकि वे नई व्यवस्था से अवगत हो सकें।
आरटीजीएस भुगतान के लिए बैंक डिटेल आवश्यक
कृषकों को उनकी उपज का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए उन्हें अपनी उपज विक्रय के समय बैंक पासबुक की छायाप्रति उपलब्ध करानी होगी। मंडी प्रशासन ने सभी किसानों से उपज बिक्री के समय बैंक पासबुक साथ में लाने की विशेष अपील की है, ताकि भुगतान संबंधी प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके। इस संबंध में मंडी प्रशासन द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से नियमित घोषणाएं की जा रही हैं।
मंडी प्रशासन ने कृषकों से की अपील
मंडी प्रशासन ने समस्त कृषक बंधुओं से मंडी में अपनी उपज विक्रय के लिए लाते समय बैंक पासबुक की छायाप्रति अनिवार्य रूप से साथ रखने की अपील की है। उपज विक्रय के समय उक्त पासबुक मांगने पर संबंधित व्यापारी को प्रस्तुत करें, जिससे नियमानुसार भुगतान प्राप्त किया जा सके। अपनी कृषि उपज को साफ-सुथरी एवं अच्छी तरह सुखाकर ही मंडी में विक्रय के लिए लाएं। नीलामी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अपनी उपज को खुली ट्रॉली में लाएं।


Leave a Reply