लोकसभा निर्वाचन के लिये होशंगाबाद विधान सभा में निर्वाचन कराने वाले 262 दलों ने लिया प्रशिक्षण

विधान सभा होशंगाबाद में 262 मतदान दलों के 1048 अधिकारी कर्मचारी करेंगे ईडीसी के माध्‍यम से मतदान

नर्मदापुरम । लोक सभा निर्वाचन 2024 में पॉलिटेक्निक कॉलेज में आज मतदान दलों का अंमित प्रशिक्षण संपन्‍न हुआ इस प्रशिक्षण के उपरांत अब सीधे चुनाव कराने के लिये दल 25 अप्रैल को पोलिंग बूथ के पर प्रस्‍थान करेगा। प्रशिक्षण में आज 80 मतदान दलों ने प्रशिक्षण प्राप्‍त किया पूर्व के दो दिनों में 182 दलों ने प्रशिक्षण प्राप्‍त किया इस प्रकार कुल 262 मतदान दल अब तक प्रशिक्षण प्राप्‍त कर चुके हैं।  इन मतदान दलों में कुल 1048 कर्मचारी हैं जो ईडीसी के माध्‍यम से मतदान करेंगे। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी हेमंत सूत्रकार, नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान एवं सृष्टि डेहरिया ने प्रशिक्ष्‍ाण चल रहे सभी 06 कमरों में जाकर निरीक्षण  किया एवं सभी अधिकारी कर्मचारियों से ईडीसी के संबंध में जानकारी ली । इस बार निर्वाचन के दिन 26 अप्रैल को अधिक विवाह होने के कारण मतदान कम नहीं हो इसलिये मतदाता जागरूकता अभियान पर विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है पूरा प्रशासनिक अमला मतदान के प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दे रहा है। शासकीय अधिकारी कर्मचारियों जो निर्वाचन कार्य में संलग्‍न हैं सभी को ईडीसी दी जा रही है जिससे वे जहां पर भी संलग्‍न हैं नजदीक के मतदान केन्‍द्र पर जाकर मतदान कर सकें। नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान ने बताया कि 137 विधान सभा क्षेत्र  होशंगाबाद में अभी तक 3107 ईडीसी जारी की जा चुकी हैं  जिसमें मतदान दल, बीएलओ, डॉक्‍टर पुलिश एवं अन्‍य कर्मचारी अधिकरी शामिल हैं।  संलग्‍न अधिकारी कर्मचारी अपनी सुविधा अनुसार लोक सभा निर्वाचन में किसी भी मतदान केन्‍द्र पर जाकर मतदान कर सकते हैं।

About The Author