बैतूल। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ आज से 26 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में वंचित रहे पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाया जाएगा। इसके लिए नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए सम्पर्क दल गठित किए गए हैं, जो कि अपने-अपने क्षेत्र के ग्रामीण परिवारों से संपर्क कर पता लगा रहे हैं कि उन्हें सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं।
‘मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा गठित संपर्क दलों ने बुधवार को घर घर जाकर ग्रामीण परिवारों से संपर्क किया और शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उनके आवेदन प्राप्त किये।
मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व अंतर्गत आज जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत और वार्डो में शिविर आयोजित किए गए। शाहपुर अंतर्गत नगर परिषद शाहपुर में शिविर लगाया गया । जिसमें विकासखंड शाहपुर के सभी अधिकारी मौजूद रहें। शिविर में विभिन्न योजनाओं में संबंध में नागरिकों से आवेदन प्राप्त किए गए।
इसी प्रकार आमला में नगर परिषद आमला में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम श्री शैलेंद्र बडोनिया की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा पात्र व्यक्तियों को हितलाभ का वितरण किया गया। तहसील मुलताई अंतर्गत ग्राम सिरसावाडी में जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं में नागरिकों के आवेदन प्राप्त किए गए और पात्रजनों को हितलाभ वितरण किया गया। तहसील आमला के ग्राम अंधारिया में भी मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया।