हरदा । प्रदेश में गीता जयंती के अवसर पर बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम हरदा के पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेंडिया तथा उपाध्यक्ष अंशुल गोयल के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा एसडीम हरदा कुमार शानू देवड़िया, डिप्टी कलेक्टर संजीव नागू सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की श्रीमदभगवत गीता में दी गई शिक्षाओं को अपना कर हम विश्व में शांति स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से कहा कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा श्रीमदभागवत गीता में दी गई शिक्षाओं को अपनाकर अपना जीवन सार्थक और सफल बनाएं । उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव आयोजन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार प्रकट किया और उन्हें इसके लिए बधाई भी दी। इस अवसर पर अतिथियों ने पिछले दिनो श्रीमदभागवत गीता पर केंद्रित क्विज प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए। विजेता विद्यार्थियों में कुमारी सृष्टि गुर्जर नैतिक खटोड़, श्री उत्सव तथा कशिश वर्मा शामिल है। संस्कृत भाषा में कार्यक्रम का संचालन प्रफुल्ल दुबे ने किया। इसके साथ ही वैदिक विद्यापीठम चिचोट कुटी के विद्यार्थियों ने मदभागवत गीता के 15 वें अध्याय के गीता श्लोको का वाचन किया। इस दौरान इस्कॉन के प्रतिनिधियों ने “हरे कृष्णा” संकीर्तन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने भागवत गीता पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत उद्बोधन जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी एस रघुवंशी ने दिया। इस कार्यक्रम में श्रीमद्भागवत गीता के कर्मयोग अध्याय का सामूहिक पाठ किया गया। स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा के परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में श्रीमद्भागवत पुराण, गौमाता तथा गोपालन गतिविधियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विश्व गीता प्रतिष्ठान इस्कॉन के सहयोग से श्रीमद्भागवत गीता के अध्याय क्रमांक 11, 12 और 15 का सस्वर पाठ किया गया।
Related Posts
सेठानी पर एसडीआरएफ जवान द्वारा 2 बालिकाओं को डूबने से बचाया गया
नर्मदापुरम/ इटारसी। नर्मदापुरम जिले के ग्राम पथरोट की दो बालिका अंजू (अर्चना) पिता विजय 17 वर्ष एवं रोशनी चौधरी पिता रिकी…
कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ है – विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर
नर्मदापुरम ।कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ है लेकिन आज लोग कृषि के क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र में आजीविका कमाने में…
केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम के 20 बंदियों को एनवलप (लिफाफा), फाइल फोल्डर निर्माण प्रशिक्षण
उपरान्त समापन के अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार का प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया नर्मदापुरम। केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम के…