इटारसी। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई इटारसी में दिनांक 22.11.2024 को सैन्य अधिकारियों के द्वारा सभी विद्यार्थियों को करियर से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया गया।साइकिल यात्रा के द्वारा सैन्य अधिकारियों के एकदल का विद्यार्थियों को करियरसे संबंधित मार्गदर्शन हेतु विद्यालय मेंआगमन हुआ।विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री सुभाषचंदर के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। सैन्यदल के मुखियाले. अभिजीत श्रीवास्तव के द्वारा सभी विद्यार्थियों को सेना में भर्ती होने के लिए उत्साहित करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। ले. अभिजीत श्रीवास्तव के द्वारा सेना में भर्ती से संबंधित विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को अपने ज्ञान व कौशल से शांत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रभारी प्राचार्य श्री सुभाषचंदर के द्वारा सभी सैन्य अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

