बैतूल ।मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 30 अप्रैल को धार जिले के उमरबन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 85 लाख से अधिक किसानों के खाते में वर्ष 2025-26 की प्रथम किश्त 1704.94 करोड़ की राशि अंतरित की। इस अवसर पर प्रदेश के 27 हजार से अधिक संबल हितग्राहियों को 600 करोड़ की राशि तथा 1870 करोड़ की माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया गया।
बैतूल कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कृष्णा लोखंडे, जनपद सदस्य श्री काकोडिया, सुधाकर पवार, श्री कमलेश सिंह, अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, एसडीएम श्री राजीव कहार सहित हितग्राही उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा सम्बल वन क्लिक कार्यक्रम में बैतूल जिले के कुल 682 हितग्राहियों को संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि के 627 सामान्य मृत्यु के प्रकरणों में 53 दुर्घटना मृत्यु के प्रकरणों में एवं 2 आंशिक अपंगता के प्रकरणों में अनुग्रह सहायता राशि प्रदाय की गई।इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उईके ने संबल योजना के हितग्राहियों को चेक प्रदान किए। इसके अलावा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत जिले के 2 लाख 52 हजार 872 किसानों को 50 करोड़ 57 लाख 44 हजार की राशि अंतरित की गई। जिले में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में विभिन्न जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
