जिला जेल बैतूल में गीता महोत्सव का आयोजन

बैतूल। गीता जयंती के अवसर पर जिला जेल बैतूल में 11 दिसंबर 2024 को गीता महोत्सव का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक बैतूल योगेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में श्रीमद्भगवद गीता के 11, 12 एवं 15 वे अध्याय का सस्वर वाचन किया गया। इस अवसर पर प्रत्याशा फाउंडेशन बैतूल से श्रीमती शकुन्तला पचौरी, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय समिति की पूर्णिमा दीदी, आरोग्य भारती संस्था के अनिल दुबे द्वारा श्रीमद् भगवद् गीता पर व्याख्यान दिया गया एवं जीवन में श्रीमद्भगवद् गीता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में सदस्य आरोग्य भारती श्रीमती नीलम दुबे ने मां पर स्वरचित कविता का सस्वर वाचन किया। कार्यक्रम का संचालन जेल शिक्षक श्री हरी सिंह लोधी ने किया। इस अवसर पर जेल स्टाफ उपस्थित रहा।

About The Author