इटारसी। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज इटारसी एवं नर्मदापुरम के संयुक्त तत्वावधान में श्री जी मंदिर नर्मदापुरम में इटारसी कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष डॉक्टर अनिरूद्ध शुक्ल एवम के दादा निर्मल तिवारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। नर्मदापुरम कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के संयोजक शिवकांत पांडेय गुड्डन के वित्तीय सहयोग से इस वृहद कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इस कार्यक्रम को गरिमामयी बनाने हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत तिवारी को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया।
यह रहेगा कार्यक्रम: प्रस्तावित कार्यक्रम 22 दिसंबर को नर्मदापुरम स्थित कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के भवन से चुनरी यात्रा का शुभारंभ 12 बजे किया जाएगा, जो कसेरा मोहल्ला इंदिरा चौक हलवाई चौक सराफा सुभाष चौक होते हुए माँ नर्मदा के तट पर पहुचेगा। कार्यक्रम का समापन श्री जी मंदिर में प्रसादी वितरण के साथ सम्पन्न होगा। चल समारोह हेतु गोपाल शुक्ल शेलेश शुक्ल अनुपम दीक्षित को प्रभारी बनाया गया।
प्रसादी वितरण हेतु विश्वनाथ तिवारी प्रदीप शुक्ल गोविंद शुक्ल दर्शन तिवारी को जबाबदारी दी गई। बैठक में समाज द्वारा हर साल आयोजित किए जाने वाले उपनयन संस्कार एवम समाज के प्रतिभावान बच्चों के सम्मान समारोह आयोजन का निर्णय भी लिया गया। कार्यक्रम ड्रेस कोड
पुरुषों को सफेद कुर्ता पायजामा
महिलाओं को लाल चुनरी साड़ी निर्धारित किया गया। इस अवसर पर शिवा कांत पांडेय गुड्डन, अनिरुद्ध शुक्ल श्रीकांत तिवारी विजयशंकर दिवेदी ,कुलभूषण मिश्रा अजय मिश्रा टप्पू विष्णुशंकर पांडेय दर्शन तिवारी दादा निर्मल तिवारी प्रशांत तिवारी दुर्गाप्रसाद शुक्ल अनुपम दुबे महेश पांडेय किशोर अवस्थी द्वारकेश तिवारी रविंद पांडेय अनुपम दीक्षित गोपाल शुक्ल पंकज शुक्ल ,सुनीता पांडेय, पूर्णिमा तिवारी, रमा मिश्र, कीर्ति तिवारी, बानी मिश्र, विनीता अवस्थी, माला पांडेय, रेखा मिश्र, मोना पांडेय, उमा तिवारी, मीना अवस्थी, स्नेह दुबे रेखा, शुक्ल प्राची शुक्ल अनुजा मिश्रा निवेदिता दीक्षित, कीर्ति शुक्ल ज्योति दीक्षित, नमिता शुक्ल, अंजू शुक्ल, अनिता तिवारी, ऋतु तिवारी, आभा तिवारी, कल्पना तिवारी, साधना मिश्रा उपस्थित थे।