अवैध शराब के विशेष अभियान में अठ्ठाईस हजार की शराब जप्त। 

आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध

 इटारसी। जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में इटारसी आबकारी टीम द्वारा सूचना मिलने पर चामुंडा चौराहा पानी की टंकी के पास दबिश दी। उक्त स्थल पर एक युवक के कब्जे में रखी दो बोरियों की तलाशी ली गई, जिसमें रखे देशी शराब के 60 क्वार्टर एवं अंग्रेजी शराब के 131 क्वार्टर कुल 191 क्वार्टर विधिवत जप्त किए गए। मौके से आरोपी अमित पिता नारायण कुचबंदिया उम्र 27 वर्ष निवासी भाट मोहल्ला बालाजी मंदिर के पास इटारसी, को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1 )के तहत प्रकरण किया गया। 

जप्त  शराब की कीमत लगभग 28,000 रुपए आंकी गई है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू,  आरक्षक  दुर्गेश पठारिया, विकास लोखंडे एवं नगर सैनिक रामावतार यादव शामिल रहे। आबकारी विभाग नर्मदापुरम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध  विशेष अभियान के अंतर्गत निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

About The Author