मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने नदी-नालों पर जनभागीदारी से किए बोरी बंधान के कार्य

बैतूल। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से जुड़े संगठनों द्वारा गांव-गांव में जनभागीदारी से जल संरक्षण के उद्देश्य से बोरी बंधान के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। म.प्र.जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने बताया कि अब तक अनेक स्थलों पर बोरी बंधान का कार्य किया गया है, जिसमें पानी-रोको अभियान के तहत वर्षा जल को सहेजने के लिए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जिला एवं विकासखंड समन्वयक के मार्गदर्शन में आठनेर, बैतूल,भैंसदेही, प्रभातपट्टन ब्लॉक के चिल्हाटी में जमनही नदी पर, ग्राम मोरण्ड में  35 बोरियों का, ग्राम वलनी में  30 बोरियों का, ग्राम आष्टा में  32 बोरियों का, ग्राम कोयलारी, ग्राम जाबरा में ग्राम की छोटी नदी पर 100 बोरियो का, ग्राम बागवानी में 75 बोरियो का  बोरी बंधान, बैतूल के खेलडी, कुम्हारटेक, भैंसदेही के ग्राम कौड़ी एवं ग्राम लहास में  कुरसी नदी पर 150 बोरी की सहायता से जल को संरक्षित किए जाने का कार्य किया गया।

       उन्होंने बताया कि बोरी बंधान के माध्यम से पानी रोकने का कार्य पानी-रोको अभियान के रुप में किया जाता है। इस प्रकार के छोटे बांधों से नदी-नालों में भारी मात्रा में जल संग्रह हो जाता है, जो न केवल रबी की सिंचाई के काम आता है, अपितु भूजल स्तर को भी बढ़ाने का काम करता है। बोरी बंधान नवांकुर संस्थाएँ, परामर्शदाता, प्रस्फुटन समितियां एवं सीएमसीएलडीपी स्टूडेंट के सामूहिक प्रयास से किये जाते हैं, जिससे आसपास के क्षेत्र में भूजल स्तर में वृद्धि होती है।

About The Author