प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ

इटारसी। 350वा हिंदवी स्वराज वर्ष आयोजन समिति मध्यभारत प्रांत जिला नर्मदापुरम नगर इटारसी के द्वारा नगर में रंगभरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के 12 विद्यालयों के 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह सरला मंगल भवन सूरजगंज में संपन्न हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि पवन अग्रवाल ( जिला संघ चालक) एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विशाल बजाज (शासकीय ठेकेदार) द्वारा की गई।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ.संतोष व्यास (विभाग संयोजक संस्कृत भारती नर्मदापुरम) रहे। संतोष जी ने वहां उपस्थित सभी विद्यार्थियों ,शिक्षकों एवं अभिभावकों को श्री छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने बच्चों का भविष्य स्थापित करने एवं जीवन को सरल बनाने के विषय में जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन छविराज सोनी (सह नगर कार्यवाह इटारसी) द्वारा किया गया।।

About The Author