पटाखों के बिना अनुमति अवैध भंडारण पर तथा खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच प्राथमिकता से की जाए – संभागायुक्त

संभागायुक्त ने गूगल मीट में कलेक्टर्स को दिए निर्देश

नर्मदापुरम। दीपावली के पर्व को देखते हुए सभी कलेक्टर्स अपने-अपने जिले में पटाखों के बिना अनुमति अवैध भंडारण करने वालों पर प्रभावशील कार्यवाही करें साथ ही पर्व एवं त्यौहार को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट की संभावना बनी रहती है, खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालो  के विरुद्ध सभी कलेक्टर यह सुनिश्चित करें कि फूड सेफ्टी ऑफिसर द्वारा मिलावट करने वालों पर प्रभावशील कार्यवाही की जाए। उक्त निर्देश नर्मदापुरम संभागायुक्त श्री के जी तिवारी ने सोमवार को आयोजित गूगल मीट में दिए। गूगल मीट में नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना, हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह, बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ऑनलाइन उपस्थित रहे। वही उपायुक्त राजस्व श्री गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास श्री जी सी दोहर ऑफलाइन उपस्थित रहे।

      संभागायुक्त ने गूगल मीट में सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह अपने जिले में स्थित वन  ग्रामो एवं विस्थापित ग्रामो में सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एवं इन ग्रामों में व्याप्त समस्याओं को दूर करने के लिए ग्राम में चौपाल लगाना सुनिश्चित करें। अधिकारियों की टीम को वन ग्रामों एवं स्थापित ग्रामों का भ्रमण करने के लिए भेजें। संभागायुक्त ने कहा कि इससे कई समस्याएं मौके पर ही निराकृत हो जाती है।

      संभागायुक्त ने निर्देश दिए की 30 दिन में अविवादित नामांतरण एवं 90 दिन में बंटवारा के प्रकरण का निराकरण किया जाता है, लेकिन यह देखने में आ रहा है कि इसमें अनावश्यक विलंब हो रहा है, तत्‍संबंध में उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह राजस्व अधिकारियों को समय सीमा में राजस्व प्रकरण के निराकरण के लिए हिदायत दे ताकि राजस्व प्रकरण के निराकरण में जिलों की रैंकिंग बेहतर हो सके।

      संभागायुक्त ने जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसुति सहायता योजना में हितग्राहियों को राशि भुगतान की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिए की प्रसुति सहायता में अनावश्यक विलंब न किया जाए। प्रसुति सहायता में कम से कम समय में हितग्राही को राहत राशि देना सुनिश्चित किया जाए। संभागायुक्त ने कहा कि यदि उक्त योजना में बजट नहीं है तो शासन स्तर से बजट की मांग की जाए। उन्होंने पर्व एवं त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बेहतर रखने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत अब तक हुई प्रगति की जानकारी ली और जल जीवन मिशन में और अधिक मेहनत से कार्य करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने सोयाबीन उपार्जन में हो रहे पंजीयन, आगामी रबि फसलों हेतु सिंचाई एवं खाद बीज की उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिए की जल संसाधन विभाग एवं एमपीबी विभाग की अनुमति से ही सिंचाई हेतु किसानो को अस्थाई कनेक्शन दिए जाएं। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि जल संसाधन विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, एमपीबी की टीम अवैध कनेक्शन करने वालों की सर्चिंग करें। 

       संभागायुक्त ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए बालिकाओं के टीकाकरण पर जोर देते हुए सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने जिले में शिविर लगाकर 9 से 14 वर्ष तक की बालिकाओं का टीकाकरण करें। संभागायुक्त ने निर्देश दिए की जो परिवार वैक्सीनेशन का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं उन्हें अन्य मद से फंड उपलब्ध कराकर बालिकाओं का वैक्सीनेशन किया जाए। हरदा कलेक्टर ने बताया कि इस सप्ताह तक 500 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर के बचाव के टीके लगाए जाएंगे। नर्मदापुरम कलेक्टर ने बताया कि गत माह इटारसी में कैंप आयोजित कर 139 बालिकाओं को टीके लगाए गए थे। बैतूल कलेक्टर ने बताया कि दीपावली के बाद 50 बालिकाओं को टीके लगाए जाएंगे। संभागायुक्त ने डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के संबंध मे अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए की फार्मर रजिस्ट्री में नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिले टॉप फाइव में रहे। संभागायुक्त ने सोयाबीन उपार्जन में सोयाबीन रकबे का सत्यापन कराने के निर्देश दिए।

      संभागायुक्त ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाकर हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

About The Author