जिला आबकारी अधिकारी ने किया शा.उ.मा. विद्यालय,  जमानी का आकस्मिक निरीक्षण

गणित एवं विज्ञान संकाय की महत्‍वपूर्ण पुस्‍तक की भेंट

नर्मदापुरम।  गुरूवार को जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर द्वारा केसला ब्लॉक अंतर्गत संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमानी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षकों के अध्यापन की गुणवत्ता, शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्‍त की। निरीक्षण के दौरान उन्‍होने शिक्षकों की उपस्थिति संतोषजनक पाई, प्रभारी प्राचार्य द्वारा बताया गया कि लगातार किए जा रहे निरीक्षण से सभी शिक्षक निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित हो रहे है। पूर्व में निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों से चर्चा करने पर उनके द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा हेतु स्तरीय किताबों की कमी बताई गई थी। जिसके अनुक्रम में उनकी आवश्यकतानुसार JEE mains, NEET, NDA की परीक्षा एवं गणित तथा जीव विज्ञान संकाय की महत्वपूर्ण पुस्तकों को आबकारी विभाग की ओर से छात्रों को प्रदान कर प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने हेतु छात्रों को शुभकामनाएं दी गई।

About The Author