माध्यमिक शाला बघवाड़ा में माध्यमिक स्तर की विज्ञान प्रदर्षनी का आयोजन

बघवाड़ा। राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार जनशिक्षा केन्द्र बघवाड़ा में माध्यमिक स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें जनशिक्षा केन्द्र बघवाड़ा में शामिल विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जनशिक्षा केन्द्र बघवाड़ा के प्रभारी सुनील झरानिया एवं जनशिक्षक नितिन दुबे  हरगोविन्द गौर तथा विषय विषेषज्ञ शिक्षक रविशंकर चौधरी मुकेश मिश्रा रेवाराम कास्दे द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर सर्वसम्मति से नियमानुसार गणित हेतु कु. निकिता यदुवंशी सतवासा सूत्रवृत्ति मॉडल, विराट यदुवंशी एटी एम मॉडल विज्ञान हेतु, राम मर्सकोले सौर ऊर्जा मॉडल, सनम गौर दतवासा जल शुद्विकरण मॉडल भूगोल हेतु, हर्षिता लौवंशी ज्वालामुखी का मॉडल, निराली यदुवंशी सतवासा सौर मण्डल का मॉडलश्‍, सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन लक्ष्मी प्रजापति ई वी एम का मॉडल, प्राची यदुवंशी हमारा परिवेश एवं आसपास की स्वच्छता की आदतें पर्यावरण हेतु, निशा लौवंशी  बघवाड़ा स्वच्छ हरित परिसर, सत्यम लौवंशी ग्रीन एनर्जी आदि का चयन किया गया । एकल स्वरचित गीत हेतु अंशु वड़गूजर सतवासा एवं हिमांशु बड़गूजर का चयन किया गया प्रचलित स्थानीय गीत हेतु ईशिता यदुवंशी  सतवासा का चयन किया गया सेमिनार में संजीव प्रजापति सतवासा का चयन किया गया लघु नाटिका हेतु सत्यम प्रजापति सतवासा का चयन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक प्रदीप गौर अजय कुशवाहा उर्मिला परते उर्मिला उइके सिंधु मलैया ओ पी रघुवंशी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

About The Author