नर्मदापुरम। महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक एच के शर्मा द्वारा परियोजना नर्मदापुरम शहरी के सेक्टर वार्ड 17 से वार्ड 21 की सेक्टर स्तरीय बैठक आदमगढ़ में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 20 (5) में ली गई। श्री शर्मा द्वारा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे प्रतिदिन संपर्क ऐप में अपनी उपस्थिति समय पर दर्ज करना सुनिश्चित करें एवं अन्य एंट्री भी करना सुनिश्चित करें। श्री शर्मा द्वारा विभागीय योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के संबंध में समीक्षा की गई एवं लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। श्री शर्मा ने पोषण ट्रेकर में प्रतिदिन एंट्री करने एवं शारीरिक माप की सही सही एंट्री पोषण ट्रेकर में करने के निर्देश दिए। महिलाओं एवं बच्चों के लिए नए कानून के संबंध में भी चर्चा की गई एवं आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खोलने तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में साफ सफाई और रिकॉर्ड व्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया गया। श्री शर्मा द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी गई। बैठक में संयुक्त संचालक एच के शर्मा, परियोजना अधिकारी नर्मदापुरम शहरी प्रीति यादव, पर्यवेक्षक श्रीमती चंद्रकिरण डोले एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रही।
Related Posts
वाहन चालकों को दिलाई गई नियमपूर्वक वाहन संचालन की शपथ
नर्मदापुरम। जिले में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना…
मीरा एसोसिएट वेयरहाउस बानापुरा हुआ ब्लैकलिस्टेड
कलेक्टर सोनिया मीना के जांच उपरांत प्रस्ताव के आधार पर मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन के द्वारा की गई कार्रवाई…
डिप्टी कलेक्टर ब्रजेन्द्र रावत ने नर्मदापुरम के सिटी मजिस्ट्रेट का पदभार ग्रहण किया
नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना द्वारा जारी आदेश के परिपालन में डिप्टी कलेक्टर ब्रजेन्द्र कुमार रावत ने आज नर्मदापुरम…